drxraj
About
RDW का नॉर्मल रेंज 11.6–14.6% तक होता है। यदि RBC की मात्रा और आकार में किसी प्रकार का परिवर्तन होती है तो इससे शरीर का ऑक्सीजन लेवल प्रभावित हो सकती है जैसा कि जानते है RBC यानी लाल रक्त कोशिकाओं फेफड़ों से ऑक्सीजन को पूरे शरीर के अंगों में पहुंचाता है। नॉर्मली RBC ( red blood cells ) का आकार 6 से 8 mm होता है।